PAK vs NZ Pitch Report In Hindi : ICC Champions Trophy 2025 का आगाज PAK vs NZ के धमाकेदार मुकाबल से होने जा रहा है, जो दोपहर 2:30 PM (IST) से National Stadium, Karachi, Pakitan में खेला जाएगा। दुनियाभर के लोगों की नजरें इस शानदार मुकाबले पर होने वाली हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या फिर गेंदबाजों कि –
National Stadium, Karachi Pitch Report
आपको बता दें कि National Stadium, Karachi, Pakistan की पिच बल्लेबाजों के अनूकुल मानी जाती है, जिसपर बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखी जाती है। तो वहीं इस पिच पर नई गेंद से पेसर्स को भी काफी मदद मिलती है।
इस ग्राउंड पर लिए गए पिछले 69 विकेट में से सिर्फ 22 विकेट स्पिनर्स ने लिया है तो वहीं पर 47 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया है। ऐसे में साफ तौर पर यहां दोनों टीमें सफल तेज गेंदबाजी के साथ उतरना चाहेंगी। इसके साथ हीं इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40% मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस पिच का औसत स्कोर 303 रनों का है, जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि Pak vs NZ मैच में रनों की बारिश होती देखी जा सकती है।
PAK vs NZ Head To Head Record
आखिरी 5 सालों के आंकड़ें देखें तो Pakistan और New Zealand का सामना ODI में कुल 11 बार हुआ है, जिसमें से PAK ने 6 मैच जीते हैं, जबकि NZ को 5 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।
PAK vs NZ Probable Playing Squad
Pakitan Team : फखर जमां, बाबर आजम, कामरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।
New Zealand Team : विल यंग/राचिन रविन्द्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ/जैकब डफी, विल ओ’रुरके।

One thought on “PAK vs NZ Pitch Report In Hindi, National Stadium Karachi, Group A, 1st Match, ICC Champions Trophy 2025”