Sachin Tendulkar Love Story In Hindi: एयरपोर्ट से शादी के मंडप तक, जानें क्रिकेट के भगवान, सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी

Sachin Tendulkar Love Story In Hindi

Sachin Tendulkar Love Story In Hindi : अगर आप क्रिकेट के फैन हैं, तो सचिन तेंदुलकर के नाम से जरुर वाकिफ होंगे। इस नाम को सुनते ही गर्व महसूस होता होगा। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें भगवान कहा जाता है, और उनकी उपलब्धियां किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जाहिर तौर पर क्रिकेट की दुनिया में महान खिलाड़ी तो बहुत हुए, लेकिन कोई ऐसा जिसे क्रिकेट का भगवान की उपाधि मिली हो, उसके उपलब्धियों का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता।

शायद हीं ऐसा कोई गेंदबाज होगा, जो सचिन के बल्ले की मार ना जानता होगा। मैदान पर सचिन के उतरते हीं फैंस की उम्मीदें बन जाती थी और हो भी क्यों ना। उनका बल्ला जिस आक्रामकता से चलता था, गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि सचिन मैदान पर जितने शांत और गंभीर दिखते थे, असल जिंदगी में भी सचिन उतने ही शर्मीले स्वभाव के थे। यहां तक कि वो अपने फीमेल फैंस से भी काफी झिझकते थे।

Read More : KWM vs GAT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T20 Match, Kuwait Challengers League B T20

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कियों से झिझकने वाले सचिन पहली ही नजर में एक लड़की को अपना दिल दे बैठे थे। जी हां, यही सच है और वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर हैं। सचिन और अंजली की प्रेम कहानी (Sachin Tendulkar Love Story) किसी फिल्म की कहानी जैसी हीं लगती है, लेकिन फिर भी सबसे हटके है। तो आइए जानते हैं कैसे मिले थे ये दो दिल –

Sachin Tendulkar Love Story

एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपने पहले प्यार और पत्नी अंजली से एयरपोर्ट पर मिले थे। दरअसल, ये कहानी साल 1990 की है। सचिन अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट टूर से लौट रहे थे और मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे ही थे। वहीं अंजलि भी अपनी मां को लेने एयरपोर्ट पहुंची थीं।

जैसे ही उनकी नजर सचिन पर पड़ी, उन्हें एहसास हुआ कि यह लड़का कुछ खास है। तो उधर, सचिन की नजरें भी अंजलि से टकराईं और उन्हें पहली ही नजर में प्यार (Sachin Tendulkar Love Story) हो गया। लेकिन पहली मुलाकात के दौरान दोनों बिना कुछ कहे अपने-अपने रास्ते चले गए।

Read More : PR vs SEC Dream11 Winner| मामूली सी टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बना ये युवक, Dream 11 से बदल गई किस्मत

दोस्ती से हुई प्यार की शुरुआत

पहली मुलाकात के कुछ समय बाद, दोनों की दोबारा मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई। यहीं से सचिन और अंजली के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती गहरी होती चली गई। सचिन को चाहनेवालों को ये पता होगा कि मैच के बाद अक्सर वो मीडिया और पॉपुलैरिटी से भागा करते थे।

हालांकि वो सचिन, जो मीडिया और पब्लिक लाइफ से हमेशा बचते थे, अंजलि के सामने खुद को पूरी तरह सहज महसूस करते थे। ऐसे में धीरे-धीरे दोनों की ये दोस्ती प्यार (Sachin Tendulkar Love Story) में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे को जीवनभर का साथी बनाने का फैसला कर लिया।

6 साल का उम्र का अंतर, लेकिन प्यार सब पर भारी

आपको बता दें कि अंजलि, पेशे से डॉक्टर हैं और उम्र में सचिन से 6 साल बड़ी हैं। लेकिन जब बात प्यार की हो, तो उम्र कभी मायने नहीं रखती। वो कहते हैं ना “ना उम्र की सीमा हो, ना जन्मों का हो बंधन…जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन”। बस सचिन और अंजलि ने अपने प्यार के जरिए ये साबित कर दिया कि सच्चे रिश्ते में सिर्फ प्यार और समझदारी की जरूरत होती है।

Sachin Tendulkar Love Story

Read More : BDM vs CCC Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T20 Match, Guwahati Premier League T20 2025

घरवालों की रजामंदी से रचाई शादी

सचिन और अंजलि का रिश्ता वक्त के साथ और मजबूत होता गया। जब सचिन अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे, तब अंजलि ने उनके परिवार और जिम्मेदारियों को संभालने के लिए अपने मेडिकल करियर को छोड़ने का फैसला लिया। आखिरकार, दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी (Sachin Tendulkar Love Story) कर ली और तब से अब तक एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।

Sachin Tendulkar Love Story

भले हीं अब दोनों की शादी को सालों बीत गए हों और दोनों के 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद आज भी जब सचिन और अंजलि को साथ देखा जाता है, तो उनकी बॉन्डिंग (Sachin Tendulkar Love Story) लोगों को इंस्पायर करती है। प्यार, विश्वास और समझदारी से भरा यह रिश्ता साबित करता है कि असली प्यार वही होता है जो समय की हर कसौटी पर खरा उतरे।

7 thoughts on “Sachin Tendulkar Love Story In Hindi: एयरपोर्ट से शादी के मंडप तक, जानें क्रिकेट के भगवान, सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *